दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली-NCR के अलावा पूरे हिमाचल, राजस्थान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही। जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर तो अभी नहीं है, लेकिन दिल्ली में शकरपुर इलाके में एक इमारत के झुकने की सूचना है।
सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक रात 10:17 बजे कालाफगन, अफगानिस्तान से 90 किमी की दूरी पर यह झटके महसूस किए गए।