चीन में भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिला डाला, दो की मौत, तीन घायल

चीन के सिचुआन प्रांत में आज सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला डाला। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई। भूकंप लक्सियन काउंटी में सुबह करीब 4:30 बजे आया और लोगों में दहशत भर गया। भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों और फ्लैट से बाहर निकलने लगे। कुछ घरों को नुकसान हुआ हैं जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन ने बताया कि फूजी टाउनशिप के काओबा गांव में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के अनुसार, भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में आया था। भूकंप का केंद्र 29.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 105.34 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। 2008 में सिचुआन प्रांत में 8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।