मध्यप्रदेश के सिवनी में एक बार फिर भूकंप ने बढ़ाई चिंता, 3.7 आंकी गई रिक्टर स्केल पर तीव्रता

मध्यप्रदेश के सिवनी में एक बार फिर भूकंप ने चिंता बढ़ाई हैं जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7 आंकी गई। सुबह 7 बजकर 49 मिनट भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किमी की गहराई में था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने अपने ट्वीट में बताया कि भूकंप का केन्द्र 31.95 डिग्री अक्षांश, 79.56 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा।

बीते 14 दिनों में यह तीसरा मौका है जब लोगों ने धरती कंपन को महसूस किया। राहत की बात यह है कि इसमें कोई भी नुकसान की खबर नहीं है। बीते 21 सितंबर को जिले में 2.1, 1 अक्टूबर को 3.6 तीव्रता के भूकंपीय झटके महसूस किए गए थे। पिछले साल नवंबर में भी यहां भूकंप आया था जिससे लोगों में खौफ फैल गया था। इस क्षेत्र में जमीन के अंदर बड़ी मात्रा में चूना पत्थर की चट्टाने हैं । इसी कारण ज्यादा बारिश होने पर यह झटके महसूस किए जाते हैं।