ई-नीलामी : PM मोदी का 500 रुपये वाला ये गिफ्ट बिका 1,00,00,100 रुपए में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को मिले उपहारों की ई-नीलामी (e-auction) शनिवार से शुरू हो चुकी है। इस नीलामी में पीएम मोदी को मिले 2,700 से अधिक स्मृति चिह्नों को रखा गया है और यह 3 अक्टूबर तक चलेगी। इस नीलामी में हाल ही में चांदी का एक ‘कलश' और मोदी की तस्वीर वाला एक फोटो स्टैंड एक-एक करोड़ रुपये में बिकी। खास बात ये है कि इस फोटो स्टैंड की वास्तविक कीमत मात्र 500 रुपये थी, जबकि कलश 18 हजार रुपये का था। इन दोनों चीजों की नीलामी सोमवार को हुई।

प्रधानमंत्री को प्राप्त स्मृति चिन्हों की नीलामी के लिए बनाई गई वेबसाइट में यह जानकारी दी गई है। संस्कृति मंत्रालय प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी आयोजित कर रहा है। फोटो स्टैंड पर गुजराती में एक संदेश भी लिखा है। मंत्रालय के तहत एक वेबसाइट www.pmmementos.gov.in पर इसे 1,00,00,100 में बेचा गया। साइट के अनुसार ‘कलश' का आधार मूल्य 18,000 रुपये था और यह 1,00,00,300 में बिका।

पीएम मोदी के अन्य स्मृति चिह्न जो उच्च कीमत पर बेचे गए, उनमें अपने बछड़े को दूध पिलाती गाय की धातु की मूर्ति शामिल है। इसका आधार मूल्य 1,500 रुपये था। इसकी 51 लाख रुपये में नीलामी हुई।