स्वतंत्रता दिवस 2020 : प्रधानमंत्री मोदी को महसूस हुई बच्चों की कमी, बोले - 'आज बच्चे नहीं आ पाए'

आज सुबह 7:30 बजे लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद से प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन जारी हैं जिसमें उन्होनें देश को आत्मनिर्भर बनाने, कोरोना से लड़ाई की बात कही और कोरोना वॉरियर्स को नमन भी किया। लेकिन अपने संबोधन की शुरुआत में ही वे बोले 'आज बच्चे नहीं आ पाए' जो दर्शाती हैं कि उन्हें बच्चों की कमी महसूस हो रही थी।

लाल किले पर पीएम ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया, उन्होंने सबसे पहले बच्चों को याद किया और कहा- 'आज बच्चे नहीं आ पाए।' उनकी बात से साफ जाहिर हो रहा था कि वह बच्चों को कितना मिस कर रहे थे। दरअसल, हर साल बड़ी संख्या में बच्चे लाल किले पर कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं।

अलग-अलग स्कूलों से आए बच्चे तिरंगे परिधान और यूनिफॉर्म में देश की युवा पीढ़ी की झलक दिखाते हैं। हर साल पीएम इन बच्चों से खास जोश के साथ मिलते भी हैं। हालांकि, कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात को देखते हुए इस बार आम जनता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई है।