विदेशी तेजी के असर से सोना महंगा, 63805 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँचा, चाँदी में भी आई तेजी

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में आ रही तेजी के असर से घरेलू बाजार में सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि बढ़ती आर्थिक मंदी पर बढ़ती चिंताओं के बीच, एशिया भर से मध्यम क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) रीडिंग के एक समूह ने भी पीली धातु की सुरक्षित मांग को काफी हद तक बढ़ा दिया है। सोना आज यानी सोमवार (4 दिसंबर) को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,077 रुपए महंगा होकर 63,805 रुपए पर बिक रहा है। इससे पहले 1 दिसंबर को सोने ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। तब इसकी कीमत 62,728 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, इसमें सोने की डिमांड बढ़ने लगी है। इसके अलावा चीन की रहस्यमयी बीमारी से भी लोगों में डर है। इससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में अगले एक साल में सोना 67 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

चांदी भी 77 हजार के पार निकली


चांदी में भी आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है। ये 673 रुपए महंगी होकर 77,073 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 76400 रुपए पर थी। वहीं नवंबर में भी इसमें अच्छी तेजी रही थी।

नवंबर में सोने-चांदी में रही बढ़त

बीते महीने यानी नवंबर में सोने-चांदी के दाम में बढ़त देखने को मिली है। 1 नवंबर को सोने के दाम 60,896 रुपए थे, जो अब 62,607 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं चांदी की कीमत अब तक इस महीने 5,109 रुपए बढ़ी है। यह नवंबर के पहले दिन 70,825 रुपए पर थी, जो अब 75,934 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।