लोकसभा चुनावो के चलते बदलेगा IPL का अंदाज, अब इस तरह हो सकता है IPL 2019

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल IPL) का 12वां संस्करण भारत में ही खेला जाएगा। पहले खबर थी की 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते इसे भारत से बाहर कराने पर विचार किया जा रहा है लेकिन अब इन सब खबरों पर विराम लग गया है। बीसीसीआई द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राज्य व केंद्र प्रशासन/एजेंसियों से चर्चा करने के बाद ये तय किया गया है कि आईपीएल के 12वें संस्करण का आयोजन भारत में होगा।

आईपीएल 2019 (IPL 2019) की शुरुआत 23 मार्च से होगी जबकि लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। दिसंबर 2018 में आईपीएल के 12वें संस्करण के लिए नीलामी का आयोजन हुआ था जिसमें उन खिलाड़ियों की बिक्री हुई थी जो आईपीएल नीलामी पूल में शामिल थे। बीसीसीआई ने कहा भारत में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए मैच के फॉर्मेट में बदलाव हो सकता है।

हालांकि अभी आम चुनावों की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है, पर माना जा रहा है कि आईएल के मैच उसी समय होंगे, जब देश में आम चुनाव होगा। बीसीसीआई 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की तिथियों को ध्‍यान में रखकर आईपीएल के 12वें सीजन के मैचों के आयोजन के संबंध में विस्‍तृत तारीखों की घोषणा 2 फरवरी को कर सकता है।

आईपीएल के मैच अब तक 'होम-अवे' फॉर्मेट में होते रहे हैं, जिसमें हर टीम एक मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलती थी तो दूसरा मैच दूसरी टीम के मैदान पर जाकर खेला जाता था। लेकिन अब शायद ऐसा न हो सके। इसमें बदलाव हो सकता है। अब संभव है कि आईपीएल के मैच न्यूट्रल वेन्यू (तटस्थ स्थान) पर खेले जाएं। ऐसा अनुमान उसी दौरान आम चुनाव होने के कारण केंद्र सरकार से इन मैचों के लिए पर्याप्‍त सुरक्षा नहीं मिल पाने की स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि आईपीएल के आयोजन के दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था को ध्‍यान में रखते हुए बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को केवल तीन होम मैच देने का फैसला किया है, जबकि अन्‍य मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।

यहां उल्‍लेखनीय है कि चुनावों के कारण एक बार आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया जा चुका है और सभी मैच वहीं हुए थे। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार सभी फ्रेंचाइजी ने भी सुरक्षा कारणों से विदेशों में मैच कराए जाने की बजाय देश में ही न्‍यूट्रल स्‍थानों पर खेले जाने पर सहमति जताई है। अब बीसीसीआई जल्‍द ही ऐसे 5-6 न्‍यूट्रल स्‍थानों की सूची जारी कर सकता है, जहां होम-अवे फॉर्मेट से अलग आईपीएल 2019 के मैच खेले जा सकें।

बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि आईपीएल के मैच न्‍यूट्रल स्‍थानों पर किए जाने को लेकर चर्चा हुई है। यदि केंद्र सरकार पर्याप्‍त सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर देती है, जैसा कि पूर्व में दो चुनावों के दौरान हो चुका है तो इस बारे में फैसला लिया जा सकता है। पहला मकसद आईपीएल भारत में ही आयोजित कराया जाना है। चूंकि चुनाव कई चरणों में होंगे, ऐसे में बीसीआई के लिए ऐसे स्‍थानों के चयन में कोई समस्‍या नहीं होगी, जो दोनों टीमों को मान्‍य हो। उन्‍होंने कहा कि इस क्रम में इसका ध्‍यान रखा जाएगा कि संबंधित राज्‍य सरकार मैच के लिए पूरी सुरक्षा मुहैया कराए।