मालिक ने चालान भरने के लिए दिए 1.16 लाख रूपये, पैसे लेकर ड्राइवर हुआ फरार

देश भर में 1 सितंबर 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) लागू किया गया है। जिसके बाद पूरे देश भर में चालान को लेकर जबरदस्त चर्चा है। दरहसल, इस एक्ट के लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि भी कई गुना बढ़ गई है। चालान काटने के अजीब-अजीब वाकये भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मालिक ने चालान के 1.16 लाख ड्राइवर को भरने के लिए दिए तो वह पैसे लेकर भाग गया।

दरअसल, दिल्ली के एक ट्रक का हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 1.16 लाख का चालान कटा। इसके बाद ट्रक मालिक ने ड्राइवर को पैसे जमा करने के लिए दिए तो ड्राइवर पैसे समेत गायब हो गया। इसके बाद किसी तरह पुलिस ने उसे पकड़ा।

ट्रक के मालिक यामीन खान ने बताया कि ओवरलोडिंग की वजह ट्रक का रेवाड़ी में चालान हुआ था। किसी तरह पैसे ड्राइवर को भरने के लिए दिया लेकिन वह रेवाड़ी पहुंचा ही नहीं और उसका फोन बंद बताने लगा। जब शंका हुई तो पुलिस को सूचना दी गई।

इसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए 57 साल के उस ट्रक ड्राइवर झब्बू के घर उत्तर प्रदेश के फिरोजपुर पहुंच गई। पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मीडिया को बताया कि ड्राइवर पांच महीने पहले यहां नौकरी करने आया था।

जानकारी के अनुसार ट्रक के मालिक यामीन खान ने इतने ज्यादा रूपये के चालान कटने की वजह से ड्राइवर को डांट भी लगाई थी जिससे ड्राइवर ने मन ही मन सबक सिखाने की सोच ली थी और वह मालिक के पैसे लेकर फरार हो गया।

पिछले हफ्ते ओडिशा के संबलपुर जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के बाद एक ट्रक ड्राइवर पर 86,500 रु का जुर्माना लगा। ट्रक ड्राइवर अशोक जादव पर 3 सितंबर को जुर्माना लगाया गया था। लेकिन, शनिवार शाम को चालान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। संबलपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ललित मोहन बेहरा ने कहा कि जादव को अनधिकृत व्यक्ति से ड्राइव कराने के लिए 5000, बिना लाइसेंस के ड्राइविंग के लिए 5000, ओवरलोडिंग के लिए 56000, सीमा क्षेत्र से बड़ा सामान ले जाने के लिए 20000 रु का जुर्माना लगाया था। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर NL01 G1470 है, जो नगालैंड का है। जुर्माने की रकम पहले 86,500 रुपये थी लेकिन ट्रक ड्राइवर के कुछ दस्तावेज पेश करने के बाद इसे 70 हजार रुपये पर तय कर दिया गया। ट्रक ओडिशा से छत्तीसगढ़ जा रहा था। रास्ते में संभलपुर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (RTO) ने पकड़े जाने पर ट्रक ड्राइवर पर भारी जुर्माना लगा दिया। ट्रक नगालैंड स्थित एक कंपनी बीएलए इंफ्रास्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का है। ट्रक में जेसीबी मशीन थी।

बता दे, ओडिशा उन कुछ राज्यों में से एक है, जिन्होंने 1 सितंबर से संशोधित मोटर वाहन कानून लागू किया है। कानून के लागू होने के पहले चार दिनों में 88 लाख रु से ज्यादा का संग्रह किया जा चुका है। पिछले हफ्ते भी भुवनेश्वर में एक ऑटो-रिक्शा चालक पर 47,500 रु जुर्माना लगाया गया था। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा समेत कई जरूरी दस्तावेज नहीं थे।

दिलचस्प बात यह है कि खुद पुलिस वालों के भी चालान काटे जा रहे हैं। अहमदाबाद पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों को कड़ा संदेश देने और सबक सिखाने के लिए चालान काटे हैं।