अजमेर : नाकेबंदी कर पुलिस ने बरामद किया 289 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ, दो तस्कर गिरफ्तार

केमिकल के कटटों की आड़ में की जा रही मादक पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी के मामले की जांच बोराडा थाना पुलिस को सौंपी गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जावरा मध्य प्रदेश से यह खेप भरी गई और लुधियाना पंजाब पहुंचानी थी।

गौरतलब है कि रूपनगढ़ थाना प्रभारी कंवरपालसिंह शेखावत ने पनेर तिराया पर नाकेबंदी की। इस पर एक ट्रक को रोका गया और चैक करने पर ट्रक में भरे कैमिकल के कट्टों की आड में 15 कट्टों में कुल 289 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त पकड़ा। ट्रक में सवार मेहरना कला पुलिस थाना रायकोट सदर जिला लुधियाना पंजाब निवासी गुरूदीप सिंह सिख जाट (32) और सत्तोवाल मेहरबान जिला लुधियाना पंजाब निवासी शंकर सिंह राजपूत (35) से पूछताछ की।

बिना परमिशन व लाईसेंस के अपने कब्जे में रखकर परिवहन करते पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने ट्रक, डोडा पोस्त को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। बाद में मामले की जांच बोराडा थाना पुलिस को सौंप दी गई। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।