चीन से फैले कोरोना वायरस से दुनियाभर में करीब 5000 लोग मारे जा चुके हैं। भारत में अभी तक 76 मामले सामने आ चुके हैं जबकि एक शख्स की यहां कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है। कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज पर क्या गुजरती है, शरीर में किस तरह का दर्द होता है इसे स्पेन के एक डॉक्टर ने बयां कर रहे हैं, जो खुद कोरोना से पीड़ित हैं।
कोरोना से पीड़ित स्पेन के 35 साल के डॉक्टर येल तुंग चेन ने अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और बताया कि एक कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज पर क्या गुजरती है और उसे किस तरह की परिस्थितियों और हालातों से गुजरना पड़ता है। मैड्रिड के अस्पताल यूनिवर्सिटी ला पेज में मरीजों के इलाज के दौरान चेन को कोविड-19 वायरस संक्रमित हो गए थे। स्पेनिश डॉक्टर ने LBC News को बताया कि शिफ्त में खत्म होने के बाद मैं बीमार सा मसहूस करने लगा। तभी मैंने सोचा कि यह कोरोनावायरस का संक्रमण हो सकता है। लेकिन मैं किसी ऐसे शख्स के पास नहीं गया था जिसमें कोरोना का लक्षण हो।' अब डॉक्टर चेन हर रोज अपनी बीमारी के बारे में सोशल मीडिया पर बता रहे हैं। उनका मकसद दुनिया को इस बीमारी के दौरान होने वाले असर से रूबरू करना है।
पहले दिन कैसा हालपहले दिन ट्विटर पर अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए डॉक्टर चेन ने बताया कि गले में काफी खराश है, काफी तेज सिरदर्द है, सूखी खांसी है लेकिन सांस लेने में तकलीफ नहीं है। फेफड़े में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। अपने फेफड़े के POCUS (पॉइंट ऑफ केयर अल्ट्रासाउंड) पर नजर रखूंगा। अपने घर में अलग-थलग रह रहे डॉक्टर चेन हर रोज ट्वीट में अपने शरीर के दर्द के बारे में लोगों को बता रहे हैं।
दूसरे दिन का ट्वीटइलाज के अपने दूसरे दिन का अनुभव साझा करते हुए डॉ। चेन ने लिखा, 'कोराना का पता लगने बाद दूसरा दिन। गले में खराश कम है और खांसी तथा सिरदर्द (भगवान का शुक्र है!) भी कम है। अभी भी छाती में दर्द या सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है।'
तीसरे दिन का ट्वीटडॉक्टर चेन ने तीसरे दिन के बारे में जानकारी देते हुए कि अभी तक गले में खराश और सिरदर्द नहीं है। कल कफ वाला दिन था, अभी तक सांस लेने में तकलीफ या सीने में दर्द नहीं है। डायरिया शुरू हो गया है। खुशी की बात है कि कफ में कमी आई है।
चौथे दिन डॉक्टर ने बताया क्या हालडॉक्टर चेन ने चौथे दिन का अपडेट देते हुए बताया कि और ज्यादा कफ हो गया है, थकान भी लग रही है। अभी भी कोई अपच / सीने में दर्द नहीं है।
बता दे, पत्नी और बच्चे को इस खतरे से बचाने के लिए डॉक्टर चेन ने अपना टेस्ट कराने का फैसला किया। कुछ देर बाद उन्हें कोरोना वायरस से पीड़ित होने का पता चला। डॉक्टर ने बताया, 'जैसे ही पता चला मैंने अपने कमरे में खुद को अलग-थलग कर लिया। मैं घर में अपने लोगों से बिल्कुल कट गया हूं। यह मेरे जीवन का सबसे खराब क्षण है, मैं अपनी पत्नी, बच्चों और परिवार के साथ नहीं मिल पा रहा हूं।'