जब महाराजा और राजा का हुआ आमना-सामना, दिलचस्प था नजारा

राज्यसभा में आज बुधवार को 45 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। इनमें 36 सांसद वो हैं जो पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं। हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव/उपचुनाव में 20 राज्यों से 61 सदस्य चुनकर आए हैं, जिनमें से 45 ने आज शपथ ली। इस बीच राज्यसभा से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई। जब सभी सांसद शपथ ले रहे थे तो महाराजा और राजा का आमना-सामना हुआ। बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीति में एक-दूसरे के विरोधी हो चुके 'महाराज' यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 'राजा' यानी दिग्विजय सिंह का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। दोनों ने मास्क पहना हुआ था। सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के अलावा गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे का भी अभिवादन किया। राजा (दिग्विजय) सिंह और महाराजा (ज्योतिरादित्य सिंधिया) की ये तस्वीर इसलिए भी खास है, क्योंकि दोनों नेता एक ही राज्य मध्य प्रदेश से आते हैं। इसी साल मार्च में सिंधिया ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और बीजेपी में शामिल हो गए, तब दिग्विजय सिंह ने खुले तौर पर कमलनाथ का समर्थन किया।

कोरोना संक्रमण के चलते शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बेहद सादगीभरा रहा। सभापति वेंकैया नायडू के चेंबर में नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाई गई।आज 20 राज्यों से चुने गए कुल 62 सांसदों को शपथ लेनी थी, जिसमें 44 ने आज शपथ ली। इनमें 36 सांसद वो हैं जो पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं। शपथ समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।

कांग्रेस से सिंधिया की बगावत के पीछे एक वजह राज्यसभा सीट भी थी, जिस पर चुनकर दिग्विजय सिंह आए हैं। दरअसल, सिंधिया चाहते थे कि राज्यसभा सीट पर उनका नाम प्राथमिकता पर रखा जाए लेकिन पार्टी ने उनकी जगह दिग्विजय सिंह को ही तरजीह दी थी। इससे भी सिंधिया खफा थे।

होली पर बीजेपी में शामिल हुए थे सिंधिया

बहरहाल, इन तमाम राजनीतिक खींचतान के बीच मार्च में होली के अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा दांव खेलते हुए अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में जाने का फैसला किया था। सिंधिया के इस कदम के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी और सिंधिया की मदद से बीजेपी एमपी में सरकार बनाने में सफल हो गई। इसके बाद जब राज्यसभा चुनाव का नंबर आया तो सिंधिया को राज्यसभा भेजकर बीजेपी ने उनको इनाम भी दिया। साथ ही उनके समर्थकों को भी शिवराज सिंह की कैबिनेट में बड़ी भागीदारी दी गई।

राज्यसभा में किस पार्टी के कितने सदस्य?

बीजेपी-17
कांग्रेस- 9
जेडीयू- 3
वाईएसआर कांग्रेस और बीजू जनता दल के 4-4
अन्नाद्रमुक और द्रमुक के 3-3 सदस्य
एनसपी, टीआरएस और आरजेडी के 2-2, शेष सीटें अन्य के खाते में थी जिन्हें शपथ दिलाई जाएगी।
आज शपथ लेने वाले सदस्यों में कांग्रेस के कई युवा और पुराने चेहरे नजर आए। कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों में जिन्होंने आज शपथ ली वह है:-

हरियाणा- दीपेंद्र हुड्डा
कर्नाटक- मल्लिकार्जुन खड़गे
राजस्थान-नीरज डांगी
राजस्थान-केसी वेणुगोपाल
गुजरात-शक्तिसिंह गोहिल
मध्य प्रदेश-दिग्विजय सिंह
महाराष्ट्र- राजीव साथव