IPL 2020 : धोनी को नहीं मिल पाई 200वें मैच की खुशी, बीते हर पड़ाव पर मिली हैं जीत

आईपीएल का 13वां सीजन जारी हैं जिसमें हर टीम प्ले-ऑफ में जगह बनाने की लड़ाई लड़ रही हैं। इस बार महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा। बीते दिन भी उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) से हार मिली। यह मैच धोनी का आईपीएल में 200वां मैच था। धोनी 200 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके थे। लेकिन इस बार धोनी को इस पडाव पर खुशी नहीं मिल पाई जबकि पिछले हर पड़ाव पर उन्हें जीत मिली थी।

इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को उनसे और सीएसके दोनों से ही एक शानदार पारी और मैच की उम्मीद थी। सभी को लग रहा था कि धोनी अपने इस खास मैच में बड़ी पारी खेलेंगे और उनकी टीम मैच जीतकर उन्हें एक अच्छा उपहार देगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और धोनी की टीम को सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। धोनी खुद भी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए और 28 रन ही बनाए।

जबकि इससे पहले के धोनी के खास मुकाबले देखें तो वे हमेशा उनके लिए यादगार रहे। धोनी ने साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था जिसमें चेन्नई ने जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने 2011 में पुणे वारियर्स के खिलाफ अपना 50वां मुकाबला खेला और सीएसके को जीत मिली। इसी तरह 2014 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 100वें और 2017 में मुंबई के खिलाफ ही 150वें मुकाबले में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी। फिलहाल धोनी की अगुवाई वाली तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस बार प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है। टीम ने कोटे के 14 में से 10 मुकाबले खेल लिए हैं और इसमें सात में उसे हार नसीब ही है। धोनी की टीम छह अंकों के साथ अंक तालिका में भी निचले पायदान पर है।