हैती में 7.2 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, हुई 29 लोगों की मौत

आज शनिवार को अमेरिका की धरती एक बार फिर भूकंप से कांपी जहां हैती में 7.2 तीव्रता तो अलास्का में 6.9 रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप आंका गया। हैती में भूकंप ने तबाही मचाई और 29 लोगों की जान चली गई. अमेरिका के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार इसका केंद्र होमर से 605 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने हैती में आए भूकंप की तीव्रता 7.2 आंकी है। समाचार एजेंसी एएफपी ने हैती में 29 लोगों के मारे जाने की खबर दी है। अलास्का में स्थानीय समयानुसार सुबह 5.27 पर भूकंप महसूस किया गया।

इससे पूर्व 28 जुलाई को भी अलास्का में भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे लोग दहशत में आ गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.2 बताई गई थी। ये झटके इतने तेज थे कि इनके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। हालांकि, कुछ देर बाद सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई।