अलवर : संदिग्ध अवस्था में सिर पर चोट के साथ मिला युवक का शव, ना परिजनों की रिपोर्ट और ना पुलिस जांच

बुधवार देर रात शहर के एनईबी थाना क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें घर की छत पर ही 28 साल के युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला जहां युवक के सिर पर चोट मिली हैं। हैरानी की बात तो यह हैं कि परिजनाें ने काेई रिपोर्ट नहीं दी हैं और पुलिस भी मामले की जांच नहीं कर रही हैं। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में माॅर्चरी में रखवा दिया। अगले दिन गुरुवार को भी परिजनों ने कोई रिपोर्ट नहीं दी। एसएचओ ने बताया कि ऐसे मामलों में परिजनों की ओर से रिपोर्ट दिए जाने के बाद ही जांच की जा सकती है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि रामनगर कॉलोनी में मकान की छत पर व्यक्ति का शव पड़ा है। वहां पहुंचे तो पता लगा कि 28 वर्षीय युवक राकेश जाटव मृत पड़ा है। जिसके सिर पर चोट का निशान भी था। एनइबी थाना के एएसआई शिवलाल यादव ने बताया कि राम नगर कॉलोनी में युवक का शव संदिग्ध अवस्था मिला था। असल में युवक के सिर पर चोट का निशान था। लेकिन, परिजनों की ओर से रिपोर्ट नहीं दिए जाने के कारण कोई मामला दर्ज नहीं किया जा सका। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।