पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी सताने लगा डेंगू का कहर, 24 घंटे में मिले 152 लोग संक्रमित

भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच डेंगू का कहर जारी हैं जहां हर दिन नए संक्रमित मिल रहे हैं। आए दिन सैंकड़ों की संख्या में संक्रमित सामने आ रहे हैं, जिससे तो मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि संभालना मुश्किल हो रहा है। इसी के साथ ही पड़ोसी देश पाकिस्तान भी डेंगू का कहर झेल रहा हैं जहां बीते 24 घंटे में इस्लामाबाद में 152 लोग संक्रमित मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि 84 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्रों के हैं तो 68 शहरी क्षेत्र में मरीज पाए गए हैं।

बढ़ते संक्रमण ने स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फुला दिए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस्लामाबाद में स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जाइम जिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सामने आए मामलों को मिलाकर अब जिले में कुछ 1801 डेंगू के मरीज हो गए हैं। इससे पहले 13 अक्तूबर को 125 मामले सामने आए थे। ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का खतरा ज्यादा है। क्योंकि, स्वास्थ्य सुविधाएं न होने के कारण यहां पर लोगों को इलाज के लिए बाहर आना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ताजा मामले सामने आते ही अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है।