गुजरात में स्वास्थ्य के आधार पर बढ़ रही शराब की माँग, परमिट होल्डर की संख्या में हुई 58% बढ़ोतरी

अहमदाबाद। गुजरात देश का ऐसा राज्य है जहाँ पूरी तरह से शराब बंदी लागू है। लेकिन अब गुजरात में शराब परमिट होल्डर की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में बीते तीन सालों में स्वास्थ्य के आधार पर शराब परमिट होल्डर की संख्या में 58% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य मद्य निषेध एवं आबकारी विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2020 में 27,452 शराब परमिट धारकों के मुकाबले, गुजरात में अब 43,470 परमिट धारक हैं।

मद्य निषेध विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को स्वास्थ्य आधार पर शराब खरीद की अनुमति दी गई है, उनके अलावा विदेशी नागरिकों और अन्य राज्यों के लोगों को गुजरात की यात्रा के दौरान अधिकतम एक हफ्ते की अवधि के लिए शराब खरीदने की अनुमति दी जाती है। आंकड़ों के मुताबिक, अहमदाबाद जिला 13,456 शराब परमिट के साथ लिस्ट में टॉप पर है। इसके बाद सूरत (9,238), राजकोट (4,502), वडोदरा (2,743), जामनगर (2,039), गांधीनगर (1,851) और पोरबंदर (1,700) का स्थान है।

एक न्यूज चैनल के अनुसार, गुजरात के 77 होटल को परमिट धारकों के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों या विदेश से राज्य में आने वाले लोगों को शराब बेचने का लाइसेंस दिया गया है। विभाग की तरफ से व्यक्तियों को शराब परमिट तभी जारी किए जाते हैं जब क्षेत्रीय मेडिकल बोर्ड यह घोषित करने वाला प्रमाण पत्र जारी करता है कि आवेदक के स्वास्थ्य के लिए शराब का सेवन आवश्यक है।

GIFT सिटी में पी सकेंगे शराब

गुजरात सरकार ने हाल ही में गिफ्ट सिटी में शराब से प्रतिबंध हटा दिया है। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में वैश्विक कारोबारी माहौल उपलब्ध कराने के लिए यह फैसला किया गया। राज्य निषेध विभाग ने एक बयान में कहा, ‘गिफ्ट सिटी एक वैश्विक वित्तीय और तकनीकी केंद्र के रूप में उभरा है। वैश्विक निवेशकों, तकनीकी विशेषज्ञों और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को यहां वैश्विक कारोबारी माहौल उपलब्ध कराने के लिए ‘वाइन एवं डाइन’ सुविधाओं की अनुमति देने के लिए नियमों को बदलने का फैसला किया गया।’ बयान के मुताबिक, नई प्रणाली के तहत गिफ्ट सिटी क्षेत्र के होटल, रेस्तरां और क्लब (मौजूदा और जो नए खुलेंगे) को शराब और भोजन परोसने की सुविधाओं के लिए परमिट दिए जाएंगे।