दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश, कई जगहों पर जलभराव, ITO के पास ट्रैफिक थमा, आजाद मार्केट अंडरपास बंद

दिल्ली-एनसीआर में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से भले ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है लेकिन जलभराव की वजह से परेशानी भी हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही आशंका जताई थी कि दिल्ली में शुक्रवार से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा जो अगले 4-5 दिन तक जारी रहेगा। विभाग ने आज शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। वहीं बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

भारी बारिश की वजह से दिल्ली में जगह-जगह पानी भर गया है। इसकी वजह से आवागमन में दिक्कत आ रही है। सबसे ज्यादा नौकरीपेशे वाले लोगों को परेशानी हो रही है। आजाद नगर अंडरपास में सड़कों पर डेढ़ फुट तक पानी जमा होने के बाद दिल्ली पुलिस ने यह रास्ता आम लोगों के लिए बंद करा दिया है। कुछ ऐसी ही हालत ITO के पास भी है। मिंटो ब्रिज के पास भी पुलिस ने ट्रैफिक की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसके अलावा मूलचंद अंडरपास के पास भी सड़कों पर जलजमाव की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण हुए जलभराव से सड़कों पर घुटनेभर से ज्यादा पानी भर गया है। ऐसे में गाड़ियां रेंग- रेंग कर चल रही हैं। इससे कई जगह सड़कों पर जाम भी लग गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 1.5 फीट जलभराव के कारण आजाद मार्केट अंडरपास को बंद कर दिया गया है। ताकि किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। इसके अलावा प्रगति मैदान, लाजपत नगर, विनोद नगर, जंगपुरा आदि इलाकों में भी लोग जलजमाव का सामना कर रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। इससे उमसभरी गर्मी बढ़ गई थी। सुबह के 10 बजते ही आसमान में चिलचिलाती हुई धूप खिल जाती थी। ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। कुछ ही कदम चलने पर लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे थे। ऐसे में हल्की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है।

दिल्ली के अलावा अगले 24 घंटे में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी हल्की बारिश की संभावना है।