दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर, भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत, अगले 2 घंटों में बारिश की संभावना

जून के महीने में प्रचंड गर्मी का भीषण कहर जारी है। पारा 48 के पार है और दिल्ली वाले बेहाल हैं। राजधानी में गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन सूरज ऐसे ही कहर बरपाएगा। मंगलवार को भी पारा 46 के पार जा सकता है। हालांकि, दिल्ली में एक तरफ गर्मी अपना रंग दिखा रही है तो मौसम विभाग की मानें तो आज थोड़ी राहत भी मिल सकती है। अगले दो घंटों में दिल्ली-एनसीआर के इलाके में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इस दौरान बारिश होने की भी संभावना है।

तापमान में आएगी गिरावट, जारी रहेगी लू

भारत मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि रूखी पछुआ हवाओं, पश्चिम विक्षोभ का मैदानी इलाकों पर कोई प्रभाव नहीं होना और जून के महीने की भीषण गर्मी के कारण तापमान इतना ज्यादा हुआ है। उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण संभवत: आज तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आए। लेकिन लू चलना जारी रहेगा।

भीषण गर्मी की मार पूरा देश झेल रहा है। कई राज्यों में पीने के पानी की कमी हो गई है। जलाशय सूख चुके हैं और बूंद-बूंद के लिए लोगों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है।

पांच साल का अगर रिकॉर्ड देखें, तो पारा लगातार बढ़ता ही गया है। यहां समझें (जून में सर्वाधिक पारा)

2019: 48.0 डिग्री

2018: 44.9 डिग्री

2017: 47.0 डिग्री

2016: 45.3 डिग्री

2015: 47.8 डिग्री