दिल्ली : AAP की जीत पर शाहीन बाग में जश्न का माहौल, बंटी बिरयानी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की शानदार जीत के बाद सीएए विरोधी प्रदर्शनों के केंद्र शाहीन बाग में जश्न का माहौल रहा। शाहीन बाग वाली ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्म सिंह को 28,501 वोटों के अंतर से हरा दिया है। जीत के बाद कई लोगों ने मुफ्त में भोजन और बिरयानी बांटी।

आपको बता दे, पिछले दो महीनों से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में महिलाएं और युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की जीत से प्रदर्शनकारी महिलाएं खुशी से झूम उठीं और एक दूसरे को लगे लगा लिया।

शाहीन बाग में रहने वाली शमीमा बानो का कहना है कि यह हम सभी की जीत है। हम सभी ने अमानत भाई (अमानतुल्ला खान) को अपना नेता चुना है। उन्होंने इस क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं की हर तरह से मदद की है। उन्होंने इस इलाके के कई युवाओं को रोजगार दिलाया है।

महजबीन कुरैशी का कहना है कि आप सच में आम आदमी के लिए विकास लेकर आई है। मेरे बच्चे नजदीकी सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। हम सभी इलाज के लिये आम आदमी पार्टी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में जाते हैं। मेरी सास का बीते चार साल से घुटनों का इलाज चल रहा है।

इसके अलावा बटला हाउस, नूर नगर, अबुल फजल एंक्लेव, जाकिर नगर और उससे लगे इलाकों में भी आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से खुशी की लहर दौड़ गई। कपड़ा कारोबारी आसिम खान ने कहा, 'हमने बीते पांच साल में जामिया नगर को बदलते देखा है। हमने आम आदमी पार्टी की ईमानदारी और पारदर्शी नीतियों को वोट दिया। जामिया ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली ने असली विकास को वोट दिया, जोकि अरविंद केजरीवाल हैं।'

आपको बता दे, दिल्ली में प्रचंड जीत के साथ एक बार फिर आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। आप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 सीटों पर जीत हासिल की। बीजेपी ने 8 सीट पर कब्जा जमाया। वहीं कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल पाया। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ऐसी सुनामी चली कि हर कोई हैरान रह गया। बीजेपी अधिकतर सीटें उत्तर पूर्व और पूर्वी जिले में ही जीत पाई। 2015 के बाद इस लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। दूसरी बार जीरो सीट मिलने के बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने पद से इस्तीफा दे दिया है।