दिल्ली / शवों का अंतिम संस्कार करने वाली संस्था के संस्थापक हुए कोरोना संक्रमित

दिल्ली में कोरोना के हालात बेहद चिंताजनक हो चुके हैं। यहां पर 83 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 83 हजार 77 हो चुकी है। उधर, कोरोना अस्पतालों से शव ले जाकर अंतिम संस्कार करने वाली संस्था के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी को कोरोना हो गया है। शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी परिवार सहित (बेटा ज्योतजीत सिंह और पत्नी मंजीत कौर) कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए है। वो अब तक 216 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार करा चुके हैं।

जीटीबी, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलटी से कोरोना शवों को पहले मोर्चरी पहुंचना और बाद में अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट या कब्रिस्तान ले जाने का काम पूर्वी जिला के डीएम की तरफ से शहीद भगत सिंह सेवा दल संस्था को सौंपा गया था।

अप्रैल माह से अब तक इस संस्था के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी अपनी संस्था के सदस्यों की मदद से 216 शवों को अस्पताल से लेकर जाकर अंतिम संस्कार और सुपुर्द-ए-खाक करा चुके हैं।