Omicron की दहशत के बीच दिल्ली में कल से खुलेंगे 5 वीं तक के स्‍कूल, अभिभावक बोले-ये सही फैसला नहीं

दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केस के बीच कल से 5 वीं तक के बच्‍चों के लिए स्‍कूल खुल सकते हैं। दरअसल, वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्‍ता प्रबंधन आयोग 17 दिसंबर को कक्षा 6 और उससे ऊपर के स्कूलों को 18 दिसंबर से खोलने का आदेश दिया था जबकि कक्षा 5वीं तक के स्कूलों को 27 दिसंबर से खोलने का फैसला किया था। ऐसे में कल यानी सोमवार से बच्‍चों के लिए स्‍कूल खुलने का रास्‍ता साफ हो गया है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से दिल्‍ली में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए अभिभावक बच्‍चों को स्‍कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं।

दिल्‍ली पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्‍यक्ष डॉ अपराजिता गौतम का कहना है कि सरकार बिना किसी प्‍लानिंग के जब जी चाहे कोई भी ऑर्डर निकाल रही है जिसके पालन की जिम्‍मेदारी सिर्फ अभिभावक और बच्‍चों की है जबकि स्‍कूलों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। दिल्‍ली में कोविड अनुरूप व्‍यवहार और नियमों का उल्‍लंघन सरकारी और प्राइवेट स्‍कूलों में खुलेआम देखा जा सकता है लेकिन सरकारी तंत्र इस पर लगाम नहीं लगाता। यहां त‍क कि कई बार सबूतों के साथ शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही।

उधर दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राजधानी में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू किया जा रहा है। रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। दिल्ली में 79 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में 290 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। कोरोना से एक की मौत हुई है। सरकार के अनुसार, कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.55% हो गई है।