Delhi School Reopen: दिल्‍ली में इस तारीख से खुल सकते है स्कूल, आज मीटिंग में होगा फैसला

दिल्ली में इन दिनों कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही हैं। बीते दिन 7,498 नए केस दर्ज किए गए और 29 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में पिछले एक दिन में 70804 नमूनों की जांच की गई थी। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 6,028 नए केस दर्ज किए गए थे और 31 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में घटते संक्रमण को देखते हुए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को फिर से खोलने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि अगर अभी स्कूल नहीं खोले गए तो बच्चों की एक पीढ़ी पीछे छूट जाएगी। आपको बता दे, कुछ समय के लिए फिर से खोले जाने के बाद, दिल्‍ली में स्कूलों को पिछले साल 28 दिसंबर को ओमिक्रॉन वेरिएंट और कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर फिर से बंद कर दिया गया था।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने संक्रमण की बेहतर स्थिति को देखते हुए शहर में कोविड से संबंधित प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार-विमर्श करने के लिए गुरुवार को एक बैठक बुलाई है। स्कूलों को फिर से खोलने का मुद्दा भी एजेंडे में है। आज दोपहर 12:30 बजे यह बैठक होने वाली है। ऐसे में संभव है कि एक फरवरी से ऑफलाइन क्‍लासेज़ शुरू हो सकती हैं।

सिसोदिया ने किया ट्वीट

सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली के बच्चों के माता-पिता के एक प्रतिनिधिमंडल ने @DrLahariya, @AiyarYamini के नेतृत्व में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए 1600 से अधिक अभिभावकों द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन मुझे सौंपा है। हम इस पर निर्णय लेने वाले बड़े देशों में आखिरी क्यों हैं?'

सिसोदिया ने कहा, 'मैं उनकी मांगों से सहमत हूं। हमने तब स्कूल बंद किए जब यह बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं थे, लेकिन अत्यधिक सावधानी अब हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रही है। बच्चों की एक पीढ़ी पीछे छूट जाएगी अगर हम अपने स्कूल अभी नहीं खोले।'