प्रदूषण पर मीटिंग से गायब रहे सांसद गौतम गंभीर, इंदौर में चख रहे जलेबी, तस्वीर वायरल

राजधानी दिल्ली में फैले वायु प्रदूषण को लेकर जनता परेशान है। लेकिन लगा है कि मंत्रियों को इससे कुछ फर्क नहीं पड़ रहा। दरअसल, शुक्रवार को वायु प्रदूषण को लेकर शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई , जिसमें कई सांसद नदारद रहे। बैठक में ना पहुंचने वालों में पूर्वी दिल्ली से सांसद बीजेपी और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी रहे, अब इसी मसले पर आम आदमी पार्टी ने उनपर निशाना साधा है। AAP ने पूछा है कि क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है? सांसद जगदंबिका पाल संसद की इस स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं। जानकारी के मुताबिक केवल चार सांसद ही इस बैठक में पहुंचे। जिसमें अध्यक्ष जगदंबिका पाल, हसनैन मसूदी, सी आर पाटिल और संजय सिंह शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट किया कि संसदीय कमेटी की बैठक में आज का एजेंडा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण था, जिसके बारे में एक हफ्ते पहले ही जानकारी दे दी गई थी। लेकिन इस बैठक में गौतम गंभीर गायब रहे। क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है।

दरअसल, शुक्रवार को संसदीय कमेटी में जब ये बैठक हुई तो कुछ ही सदस्य पहुंच पाए। कमेटी की ओर से जिन अधिकारियों को समन किया गया था और प्रेजेंटेशन देने को कहा गया था उन्होंने अपने जूनियर अधिकारी को भेज दिया। जिसके बाद कमेटी चेयरमैन जगदंबिका पाल ने नाराजगी जताई है, यही कारण रहा कि प्रेजेंटेशन भी कैंसिल कर दी गई। गौतम गंभीर भी इस कमेटी का हिस्सा हैं, जो इस वक्त इंदौर में चल रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे हैं।

वही वीवीएस लक्ष्मण ने एक ट्विट किया है जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में गौतम गंभीर इंदौर टेस्ट के दौरान साथी कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिष्ठान का लुत्फ उठा रहे हैं।

अब इस पूरे मामले में शहरी विकास मंत्रालय की स्थायी समिति ने सांसदों और अधिकारियों की गैर मौजूदगी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत करने का फैसला किया है।

दिल्ली में फैले प्रदूषण के मसले पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में रोजाना तकरार होती है। फिर चाहे वो दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी हो या फिर गौतम गंभीर, बीजेपी के सभी नेता दिल्ली में फैले प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी की योजनाओं को जिम्मेदार मानते हैं।

गौतम गंभीर पहले भी कह चुके हैं कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ भी नहीं किया है, जिस पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की वजह प्रदूषण कम हुआ है वो भी केंद्र सरकार ने बनाया है।