दिल्ली पुलिस ने किया नकली घी के कारोबार का भंडाफोड, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने द्वारका में मंहगे ब्रांडों की पैकिंग में नकली घी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। इस फैक्ट्री में धड़ल्ले से नकली घी के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था। दिल्ली पुलिस की टीम काफी समय से इस फैक्ट्री पर नजर रखे हुए थी। छापेमारी के दौरान टीम ने अमूल, मदर डेयरी और पतंजलि जैसे नामचीन ब्रॉन्ड्स के कई नकली पैकेट्स भी बरामद किए हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि अधिकार धारक कंपनियों की कई शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद द्वारका जिले की डीआईयू (ड्रिस्ट्रिक इंवेस्टिगेशन यूनिट) और विजलेंस यूटिक को कॉपीराइट और ट्रेडमार्क के जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

कमिश्नर ने कही ये बात

पुलिस कमिश्नर (द्वारका) एम. हर्ष वर्धन ने कहा, ''19 नवंबर को डीआईयू और द्वारका की विजिलेंस की संयुक्त टीमों ने दिचाऊं कलां में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान एक फैक्ट्री में नकली घी तैयार करने और पैकेजिंग का काम चलता पाया गया।''

फैक्ट्री में मौजूद थे दो नाबालिग मजदूर

बता दें कि छापेमारी के दौरान कई फेमस कंपनियों के वनस्पति घी के साथ एक एल्यूमीनियम टब जिसमें घी जैसा पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, जलता हुआ स्टोव, और मदर डेयरी, अमूल, मिल्कफूड, नक्श डेयरी आदि के टेट्रा पैक बरामद किए गए हैं। उक्त फैक्ट्री में अर्जुन और एक नाबालिग नाम के दो कर्मचारी मौजूद पाए गए, जिन्होंने बताया कि फैक्ट्री उम्मेद सिंह (परिसर के मालिक) के भतीजे सुमित की है। श्रमिकों से संबंधित ब्रांडों के प्राधिकार पत्र के बारे में पूछा गया लेकिन उन्होंने नहीं दिखाया। परिस्थितियों को देखते हुए थाना बीएचडी नगर में एफआईआर संख्या 546/2023 धारा 63/65 कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है।