कोर्ट में हुई निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां के बीच तीखी बहस, जज को कहनी पड़ी ये बात

निर्भया गैंगरेप केस में दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर दिया। दोषियों को 14 दिन बाद फांसी दे दी जाएगी। चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। इससे पहले निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां के बीच बहस हुई। निर्भया की मां ने दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग की। तो वही दोषी मुकेश की मां ने रोते हुए कहा कि मैं भी मां हूं, मेरी चिंताओं को देखा जाना चाहिए। इस पर निर्भया की मां ने रोते हुए कहा कि मैं भी एक मां हूं। इसके बाद जज ने दोनों को चुप रहने को कहा।

दोषी मुकेश की मां ने कोर्ट रूम में रोते हुए कहा कि जज साहब दया करो हम पर, मेरे लाल का क्या होगा। इसके बाद निर्भया की मां भी रोने लगीं। उन्होंने कहा कि मैं भी एक मां हूं। हम डेथ वारंट जारी करने के अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। दोषियों की कोई अपील अब लंबित नहीं है।