दिल्ली : मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर कोरोना संक्रमित

कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप देश में लगातार जारी है। मंगलवार को लॉकडाउन का 7वां दिन है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में 1430 मामले सामने आ चुके है। इनमें 1243 एक्टिव केस हैं, जबकि 47 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि, 140 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं। देश में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले महाराष्ट्र और केरल से सामने आए है। महाराष्ट्र में 248 मामले सामने आ चुके है वहीं 199 मामले एक्टिव है और 39 लोग ठीक होकर अपने घरों को चले गए है वहीं 10 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं केरल की बात करे तो यहां 234 मामले सामने आ चुके है जिसमें 212 एक्टिव मामले है। इस वायरस के चलते 2 लोगों की जान जा चुकी है।

वही, दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर बाबरपुर मोहल्ला क्लीनिक में सेवाएं देता था। फिलहाल दिल्ली में 122 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही मौजपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला था। वह दुबई से लौटी महिला के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ था। इसके बाद उसने अपनी पत्नी और बेटी को भी संक्रमित कर दिया था। इस घटना के बाद दो दिन तक दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लिनिक को बंद कर दिया गया था।

वहीं, पंजाब में कोरोना वायरस से 65 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई है। राज्य में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।