मौजपुर में एक लड़के ने पुलिसवाले के सामने चलाईं 8 गोलियां, माहौल तनावपूर्ण

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आज आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा है। मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर यह फायरिंग की गई है। इसमें शख्स ने पुलिसवाले के सामने गोलियां चलाई हैं। विडियो में दिख रहा है कि शख्स पुलिसवाले के सामने बंदूक लेकर बढ़ता है। पुलिसवाले के रोकने के बावजूद वह वहां गोलियां चला देता है। खबरों के मुताबिक, उसने 8 गोलियां चलाई थीं। गोली चालनेवाले शख्स को सीएए के खिलाफ धरने पर बैठा हुआ बताया जा रहा है।

मौजपुर में सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। कल की हिंसा के बाद आज फिर दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई। सुबह 11 बजे से शुरु हुआ हंगामा दोपहर करीब 2 बजे तक चलता रहा। दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी फिलहाल थम गई है।

सुबह हालात इतने बेकाबू हो गए थे, जिसके बाद पुलिस को टियर गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। पूरे इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं, लेकिन भीड़ अब भी वहां मौजूद है।

जाफराबाद में हिंसा की खबरों पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली के एक हिस्से से शांति और सदभाव को नुकसान पहुंचाने वाली चिंताजनक खबर आ रही है। मैं माननीय लेफ्टिनेंट गर्वनर और माननीय गृह मंत्री से कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल करने की अपील करता हूं। उत्पात मचाने को किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।