दिल्‍ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, अब 24 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

दिल्ली में लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाया गया है, जो कि 24 मई की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि कोरोना पर काबू पाने के लिए 17 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को एक हफ्ते यानी 24 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा हमने वैक्सीन की कमी पर केंद्र सरकार को चिठ्ठी भी लिखी है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन का अच्छा असर देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6500 मामले आए हैं। धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है, क्योंकि यदि इस समय ढील दे दी गई, तो कोरोना वायरस को काबू करने में अब तक मिली सफलता पर पानी फिर जाएगा। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में काफी दिनों से लॉकडाउन जारी है और इस दौरान कोरोना संक्रमण के मामले 26 हजार से कम होकर 7 हजार के नीचे पहुंच गए हैं। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट भी 36% से सिमटकर 10% पर आ चुका है। हालांकि अब भी कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतें 300 के ऊपर ही बनी हुई हैं। इसके अलावा ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन आईसीयू बेड और वेंटिलेटर के लिए लोगों को अब भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

दिल्ली में शनिवार को 6,430 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 11,592 लोग ठीक हुए और 337 की मौत हो गई। अब तक 13.87 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 12.99 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 21,244 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 66,295 का इलाज चल रहा है।