दिल्ली में कोरोना विस्पोट, 24 घंटे में 1513 नए मामले; अब 3 प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा संक्रमित मरीजों का इलाज

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 1 हजार 513 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 23 हजार 645 हो गई है। 24 घंटे में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 600 के पार हो गई है। अब तक कुल 606 लोगों ने जान गंवाई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 299 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में कुल एक्टिव केस 13 हजार 497 हैं। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1 हजार 298 नए मामले सामने आए थे, जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी।

उधर दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के बढ़ते मामलों और संक्रमितों के लिए अस्पतालों में और बेड बढ़ाए जाने की मांग को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने 3 प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए समर्पित करने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिन प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित किया गया है उनका ढांचा सरकार की तरफ से मिली रियायती जमीन पर किया गया है। इसलिए ये अस्पताल ईडब्ल्यूएस वर्ग के मरीजों को मुफ्त में 10% बेड मुहैया कराएंगे जबकि 25% ओपीएस सेवाएं गरीब मरीजों को प्रदान करने के लिए बाध्य हैं। इन अस्पतालों में मूलचंद, सरोज सुपर स्पेशलिटी, सर गंगाराम अस्पताल शामिल हैं। मूलचंद में कोरोना मरीजों के लिए 140 बेड, सरोज सुपर स्पेशलिटी में 154 बेड और सर गंगाराम अस्पताल में 508 बेड सुरक्षित होंगे।

इन 3 प्राइवेट अस्पतालों के साथ सरकार ने अतिरिक्त 802 समर्पित बेड व्यवस्था की है जिनमें से 80 बेड कोरोना के गरीब मरीजों के लिए नि: शुल्क हैं। इसके तहत गंगाराम में 51, सरोज हॉस्पिटल में 15 और मूलचंद में 14 बेड कोरोना के गरीब मरीजों के लिए सुरक्षित होंगे।