दिल्लीः अनाज मंडी के एक मकान में भीषण आग, 43 लोगों की मौत

दिल्ली की रानी झांसी (Rani Jhansi) रोड पर स्थित अनाज मंडी में एक घर में रविवार सुबह-सुबह आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। बाद में 12 और वाहनों को भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, राहत अभियान अभी भी जारी है। घटना सुबह 5 बजे की है। जहां एक तीन मंजिला बेकरी है। यहां तीन सटी हुई अलग-अलग बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी। घटना के बाद घायल लोगों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं अस्पताल की ओर से 25 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। वही दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस आग में अभी तक तकरीबन 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है।

दिल्ली फायर सर्विस के डेप्युटी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने मीडियाकर्मियों को बताया, 'आग बुझा दी गई है। राहतकार्य जारी है। दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर है और राहत-बचाव का काम जारी है। अग्निकांड के शिकार हुए लोगों को लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल (LNJP) में इलाज के लिए लाया गया है। यहां परिजनों की भीड़ लग गई है।

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में दमकलकर्मी मौजूद हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने में लगे हुए हैं। मकान की खिड़कियों से काला धुआं निकल रहा है जिससे जाहिर हो रहा है कि अंदर भीषण आग लगी थी। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।