दिल्ली : आनंद विहार में झोपड़ी में लगी आग, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

दिल्ली के आनंद विहार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इलाके में स्थित एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों के शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिन्हें बरामद कर लिया गया है।

मृतकों की पहचान हुई

एसटीओ फिरोज के अनुसार, इस हादसे में तीन पुरुषों की मौत हुई है। उनकी पहचान जग्गी कुमार (34), श्याम सिंह (36) और जितेंद्र कुमार (35) के रूप में की गई है। ये तीनों उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के निवासी थे। मामले की जांच के लिए एसएचओ मनीष और आईओ एसआई सोकेन्दर घटनास्थल पर मौजूद हैं।

दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सतर्क किया गया। मौके पर तीन दमकल गाड़ियां भेजी गईं, लेकिन तब तक आग में तीन लोगों की जान जा चुकी थी। यह घटना जीसीआर एन्क्लेव, एनआर गर्ग नर्सिंग होम और केंद्रीय विद्यालय, आनंद विहार के पास हुई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

दिल्ली के शाहदरा में आग का कहर, दो लोगों की जलकर मौत

दिल्ली के शाहदरा में कुछ समय पहले एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जहां एक घर में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई। दमकल विभाग ने घर से दो जले हुए शव बरामद किए, जबकि दो बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया था।

सुबह 5:24 बजे मिली थी आग की सूचना

दमकल विभाग के अनुसार, शाहदरा के भोलानाथ नगर स्थित एक घर में सुबह 5:24 बजे आग लगने की सूचना मिली। तुरंत 6 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग इतनी भीषण थी कि घर में मौजूद चार लोगों में से दो की जलकर मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।

तीसरी और चौथी मंजिल पर फैली थी आग


हादसे के वक्त परिवार घर में मौजूद था, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए। आग का केंद्र तीसरी और चौथी मंजिल थी, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

घायलों और मृतकों की पहचान


इस दर्दनाक घटना में घायल लोगों की पहचान कैलाश गुप्ता (72), भगवती गुप्ता (70), मनीष गुप्ता (45) और पार्थ गुप्ता (19) के रूप में हुई। सभी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, इस हादसे में शिल्पी गुप्ता (42) और प्रणव गुप्ता (16) की मौत हो गई।