संजय राउत आज एक बजे किसानों से करेंगे मुलाकात, गाजीपुर बॉर्डर जाकर लेंगे हालचाल

दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी है। किसानों के आंदोलन को सभी विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिल चुका है। कुछ विपक्षी नेता समय-समय पर किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए आंदोलन में शामिल होते रहते है। इसी कड़ी में शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत मंगलवार दोपहर को एक बजे गाजीपुर पहुंचेंगे। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी। राउत ने कहा है कि महाविकास अघाड़ी सरकार ने किसानों के हित में अनेक फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संकट के समय में किसानों के साथ खड़े थे। किसानों को होने वाली परेशानी और उनके आंसुओं से दुख होता है। उद्धव ठाकरे की ओर से मिले आदेश के बाद आज में गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसानों से मुलाकात करूंगा।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री समय-समय पर किसानों की हित की बात करते हैं। किसान आंदोलन को भी शिवसेना ने अपना समर्थन दिया है। लेकिन मुंबई शहर के आजाद मैदान में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए और सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए किसानों ने आंदोलन किया था। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कई दिनों तक पैदल चलकर किसान आजाद मैदान पहुंचे थे। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए खुद महाविकास अघाड़ी सरकार के संयोजक शरद पवार समेत महाराष्ट्र कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए थे। लेकिन शिवसेना की तरफ से कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ था। ऐसे में किसानों के समर्थन में शिवसेना की भूमिका पर सवालिया निशान उठने लगे थे। राउत का आज गाजीपुर बॉर्डर जाना और किसानों से मिलना इसी गलती को ठीक करना बताया जा रहा है।