कोरोना संकट / दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगी मदद, कहा - स्टाफ को सैलरी देनी है 5 हजार करोड़ दे

दिल्ली में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 18549 पहुंच गया। शनिवार को दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,163 नए मामले सामने आए। वहीं, 18 लोगाें की मौत कोरोना से होने की डेथ ऑडिट कमेटी ने पुष्टि की है। साथ ही 229 लोगों के ठीक होकर घर जा चुके हैं। सरकार की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 18,549 पहुंच गया है। वहीं, 8,075 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके है। वहीं, अब तक कोरोना से 416 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 10,058 कोरोना के सक्रिय मरीज है।

7 हजार करोड़ रुपए की जरूरत है

वहीं, कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने केंद्र से 5 हजार करोड़ रुपये की मदद मांगी है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके पास स्टाफ को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं, इसलिए पैसा जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने केंद्रीय वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने बताया कि हमने दिल्ली सरकार के रेवेन्यू और उसके न्यूनतम खर्चे की समीक्षा की है। सैलरी और ऑफिस खर्चों के लिए न्यूनतम 3,500 करोड़ रुपए हर महीने चाहिए। पिछले दो महीने से GST कलेक्शन सिर्फ 500 करोड़ रुपए हुआ है। अन्य सोर्स के साथ सरकार के पास 1,735 करोड़ रुपए है। हमें दो महीने के लिए 7000 करोड़ रुपए की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि कोरोना और फिर लॉकडाउन की वजह से दिल्ली सरकार का टैक्स कलेक्शन करीब 85% नीचे चल रहा है। इसलिए इस मदद की जरूरत है। यह भी कहा गया कि केंद्र की ओर से बाकी राज्यों को जारी आपदा राहत कोष से भी कोई राशि दिल्ली को नहीं मिली है।