देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी से मौतों का सिलसिला जारी है। गुरुवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 335 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को 311 और मंगलवार को 338 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बृहस्पतिवार को जहां 19,133 पॉजिटिव मामले रिकॉर्ड किए गए। वहीं, 20,028 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी बृहस्पतिवार को 24.29 % रिकॉर्ड किया गया जाेकि बुधवार को 26.37 % और मंगलवार को 26.73 % रिकॉर्ड किया गया था। पिछले 24 घंटे में 78,780 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 1,75,97,532 टेस्ट किए जा चुके हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रिकवरी रेट अच्छा होने से अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 91,859 से घटकर 90,629 हो गई है। वहीं, कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 18,063 से बढ़कर 18,398 पहुंच गई है। इसके चलते दिल्ली में मृत्यु दर 1.44% से बढ़कर 1.45% हो गई है।
वहीं, समग्र पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह दिल्ली में 7.16 % से बढ़कर 7.27% हो गया है। अब तक समग्र पॉजिटिव केस की बात करें तो यह 12.73 लाख को पार कर गया है। वहीं रिकवर्ड करने वालों की संख्या भी 11.64 लाख हो चुकी है। होम आइसोलेशन में 50,070 मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हजार 562 हो गई है।