दिल्ली में कोरोना से हर घंटे जा रही 5 लोगों की जान, लगातार चौथे दिन 100 से ज्यादा मौतें

घनी आबादी वाले इलाकों और बाजारों में भीड़ की वजह से दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर तेज हो चुकी है। बीते दिनों बाजारों में भीड़ और त्योहारों की रौनक थी, तो अस्पताल में कोरोना की वजह से दम तोड़ते मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा था। दिल्ली में कोरोना की वजह से औसतन हर घंटे में 5 लोगों की मौत हो रही है। दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में 121 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि इसी दौरान 4454 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं। वहीं 24 घंटे में कोरोना को मात देने वाले लोगों की तादाद 7 हजार से ज्यादा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ। हर्षवर्धन ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में मोबाइल वैन RT-PCR लैब की शुरुआत की। ICMR की यह मोबाइल वैन लैब कंटेनमेंट जोन के पास लगाई जाएगी। अब एक मोबाइल लैब से 3000 टेस्ट रोज हो सकेंगे। इसके जरिए दिल्ली में रोजाना 30 हजार सैंपल लिए जाएंगे, जिनकी रिपोर्ट 6 घंटे के भीतर आ जाएगी। मोबाइल लैब के जरिए टेस्ट की कीमत सिर्फ 500 रुपए होगी। सरकार की योजना है कि एक हफ्ते के भीतर पूरी दिल्ली में इस तरह की 10 मोबाइल टेस्टिंग लैब काम करना शुरू कर देंगी। RTPCR मोबाइल वैन की शुरुआत इसलिए की गई है, क्योंकि एंटीजन जांच से कई संक्रमित लोगों की पहचान नहीं हो पा रही थी।

दिवाली पर जो कोरोना विस्फोट हुआ उसे संभालने के लिए दिल्ली सरकार अब सख्त एक्शन ले रही है। दिल्ली की तंग गलियों में अब कोरोना सर्वे शुरू कर दिया गया है। दिल्ली सरकार की इस मुहिम का हिस्सा सरकारी स्कूल के शिक्षक बने हैं। शिक्षकों के मुताबिक हर टीम को 1 दिन में लगभग 60 घरों तक पहुंचना होता है औसतन 300 लोगों की जांच करनी होती है। दिल्ली में कोरोना घर-घर पहुंच रहा है और अब इस महामारी से मोर्चा लेने के लिए बचाव और उपाय दोनों की घेराबंदी जरूरी है।

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने केजरीवाल सरकार से पूछा है कि दिल्ली में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल क्यों है और कोविड मैनेजमेंट का सिस्टम दिल्ली में फेल क्यों हो गया? अभी के हालात को देखते हुए कोर्ट ने आशंका जताई है कि दिसंबर में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को 3 दिन में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। शुक्रवार को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।

राजधानी दिल्ली में सोमवार को 4454 लोग संक्रमित पाए गए। 7216 लोग रिकवर हुए और 121 की मौत हो गई। अब तक 5 लाख 34 हजार 317 लोग यहां संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 37 हजार 329 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 88 हजार 476 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 8512 हो गई है।