दिल्ली / 14 नए इलाके हॉटस्पॉट घोषित, कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 92

दिल्ली में 22 मई को कोरोना वायरस के नए मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 660 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 12 हजार 319 हो गई। शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोना का रिकॉर्ड टूटा। इसके अलावा इस महामारी के कारण अब तक 208 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे यानी 22 मई को कोरोना के रिकॉर्ड 14 नए हॉटस्पॉट बने। यह एक दिन में सामने आने वाले हॉटस्पॉट्स की सबसे बड़ी संख्या है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी लिस्ट में राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या कुल 92 हो गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में एक इलाका डी-कंटेन भी हुआ।

शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात देकर 330 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5897 हो गई है। वहीं दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार 214 है।

बता दें कि दिल्ली समेत देश में पिछले कुछ दिनों से टेस्टिंग में काफी तेजी आई है। देश भर में रोज एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट हो रहे हैं। ऐसे में कोरोना मामले में तेजी से इजाफा की एक वजह ये भी मानी जा रही है।

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6654 नए मामले सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,25,101 हो गई है, जिसमें से 69,597 सक्रिय मामले हैं, 51,784 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 2940 मरीज मिले। केरल में मिले नए संक्रमितों में से 17 विदेश और 21 महाराष्ट्र से लौटे थे। वहीं, दिल्ली में 660, तमिलनाडु में 786, गुजरात में 363, मध्यप्रदेश में 189, उत्तरप्रदेश में 220, राजस्थान में 267, कर्नाटक में 138, बिहार में 179 और ओडिशा में 86 मरीज मिले। इनके अलावा 217 मरीज और हैं, लेकिन वे किस राज्य से हैं इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। कोरोना संक्रमण 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला है। इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावित 5 राज्यों में ही 86 हजार से ज्यादा, यानी 73% मरीज हैं।

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले


तारीख - केस
19 मई - 6154
21 मई - 6025
20 मई - 5547
17 मई - 5049
16 मई - 4794