क्या कल टोटके की वजह से केजरीवाल दाखिल नहीं कर पाए थे नामांकन?

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल रोड शो में उमड़ी भीड़ की वजह से देरी होने पर नामांकन दाखिल नहीं कर पाए थे। केजरीवाल को नामांकन के लिए तीन बजे तक एसडीएम दफ्तर पहुंचना था, लेकिन वह समय पर नहीं जा सके। आपको बता दे, आज से पांच साल पहले भी ऐसा ही कुछ हुआ था। उस समय दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरन भी अरविंद केजरीवाल ने नामांकन भरने के लिए 20 जनवरी को रोड शो किया था, लेकिन तब भी वह उस दिन नामांकन नहीं कर पाए थे। इस बार भी केजरीवाल ने अपने नामांकन और रोड शो के लिए 20 जनवरी की तारीख चुनी, लेकिन वह नामांकन नहीं कर पाए।

बता दे, आज केजरीवाल अपना पर्चा दाखिल करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने पर्चा दाखिल ना कर पाने पर कहा कि मुझे दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन दाखिल करना था, लेकिन दोपहर 3 बजे कार्यालय बंद कर दिया गया। मैं रोड शो में साथ आए लोगों को भी नहीं छोड़ सकता था। अब मैं आज नामांकन दाखिल करने जाऊंगा।

केजरीवाल ने रविवार को ही रोड शो के साथ नामांकन करने का ऐलान किया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भी रोड शो में शामिल होने की अपील की थी। सोमवार को पार्टी के बड़े नेताओं और अपने परिवार के साथ केजरीवाल ने पहले वाल्मीकि मंदिर में पूजा की फिर रोड शो शुरू किया।

राजधानी की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली नई दिल्ली पर लंबे संस्पेंस के बाद आखिरकार बीजेपी और कांग्रेस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने चौंकाते हुए जहां इस सीट से सुनील यादव को उतारा है, वहीं कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है। बीजेपी अब तक 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। सोमवार देर रात बीजेपी ने 10 और उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की। इस लिस्ट पर सौरभ भारद्वाज ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, 'बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट देखते हुए और सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार को देखकर ऐसा लग रहा है कि बीजेपी ने पहले ही सरेंडर कर दिया है। 70/70'