हर भारतवासी को कोविड-19 का टीका मुफ्त में मिलना चाहिए: CM केजरीवाल

बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए कोरोना का टीका आ जाने पर पूरे राज्य के लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराने का वादा किया है। बीजेपी के इस वादे के बाद देश की राजनीतिक गरमा गई है। बीजेपी के बिहार में मुफ्त वैक्सीन लगाने के ऐलान के बाद देश में बहस छिड़ गई है कि कोविड-19 का टीका लोगों को मुफ्त उपलब्ध कराई जानी चाहिए या नहीं। इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 का टीका देश भर में मुफ्त उपलब्ध कराया जाना चाहिए क्योंकि सभी लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं। हालांकि, अभी भारत और विश्व में कोविड-19 का वैक्सीन (टीका) नहीं आया है।

शनिवार को सीएम केजरीवाल ने नार्थ-ईस्ट दिल्ली में दो फ्लाईओवरों का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से कहा, पूरे देश को कोविड-19 टीका मुफ्त में मिलना चाहिए। कोरोना वायरस से सभी लोग परेशान हैं। केजरीवाल ने यह दूसरी बार मुफ्त वैक्सीन पर बोला है। इससे पहले केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए सवाल पूछा था कि क्या जो भारतीय उन्हें वोट नहीं देते हैं, उन्हें भी वैक्सीन मुफ्त मिलेगा या नहीं।

शिवसेना ने भी बीजेपी पर कसा तंज

शिवसेना ने सामना में कहा है कि बीजेपी की असली नीति क्या है? उनका दिशा-दर्शक कौन है? इस बारे में थोड़ा भ्रम का माहौल बना दिख रहा है। दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को आश्वासन दिया था कि सरकार प्रयास करेगी कि कोरोना का टीका आते ही उसे देश के सभी लोगों तक पहुंचाया जाए। प्रधानमंत्री टीके का वितरण करते समय कहीं भी जाति, धर्म, प्रांत, राजनीति बीच में नहीं लाए।

शिवसेना ने सामना में बीजेपी के घोषणा पत्र में पहले नंबर पर यह वादा होने का उल्लेख करते हुए वित्त मंत्री पर भी निशाना साधा है और इसे विचित्र बताया है। शिवसेना ने यह सवाल भी किया है कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है, वे राज्य क्या पाकिस्तान में हैं? या इन राज्यों को कोरोना का टीका पुतिन देंगे। सामना में कहा गया कि बिहार के चुनाव से विकास गुम हो चुका है। पूरे देश में कोरोना के टीके की आवश्यकता है। टीके की खोज तीसरे चरण में पहुंच चुकी है, लेकिन टीका पहले बिहार में बीजेपी को मतदान करनेवालों को मिलेगा, लेकिन मान लीजिए कि बिहार में सत्ता बदल गई तो बीजेपी बिहार को टीका नहीं देगी क्या? कई राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस का टीका आ जाने के बाद विशेष कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीके लगाये जाएंगे और उसके लिए केंद्र उसे सीधे खरीदेगा और उसे प्राथमिकता वाले समूहों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।