उपचुनाव नतीजों पर सियासी संग्राम : बीजेपी को मिली हार पर विपक्ष ने कसा तंज

देश भर में हुए 4 लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनावों के शुरुआती रुझान के साथ ही सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कैराना में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा, वहीं नूरपुर में सपा प्रत्याशी नईम उल हसन ने बीजेपी प्रत्याशी अवनी सिंह को 5678 वोटों से हराकर जीत हासिल की। कैराना लोकसभा सीट पर तबस्सुम हसन ने करीब 50 हजार वोटों से जीत दर्ज की है।

दोनों सीटों पर भाजपा को झेलनी पड़ी हार


- कैराना में भाजपा सांसद हुकुम सिंह और नूरपुर में बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान के निधन के चलते ये सीटें खाली हुईं।
- भाजपा ने सहानुभूति वोट के एक्स फैक्टर का फायदा उठाने के लिए यहां से क्रमशः हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह और लोकेंद्र सिंह चौहान की पत्नी अवनी सिंह को मैदान में उतारा, लेकिन विपक्ष की एकता ने भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
- सपा, बसपा, कांग्रेस और आरएलडी के एक साथ आ जाने से कैराना लोकसभा सीट आरएलडी के खाते में गई तो वहीं नूरपुर विधानसभा सीट सपा ने कब्जा ली है।

विपक्षी दल का मोदी सरकार पर हमला

- इन नतीजों के साथ ही विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं।
- यूपी के कैराना में महागठबंधन की उम्मीदवार तबस्सुम हसन की जीत के बाद आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा कि गन्ना जीता, दंगा हारा,जिन्ना हारा।
- इसके साथ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी निशाना साधा।

यूपी के कैराना, महाराष्ट्र के पालघर, भंडारा-गोंदिया और नागालैंड संसदीय सीट पर मिलेजुले नतीजे सामने आए हैं। कैराना में गठबंधन उम्मीदवार को जीत मिली तो महाराष्ट्र की पालघर सीट बीजेपी के खाते में गई, वहीं भंडारा-गोंदिया पर एनसीपी ने कब्जा किया।

कैराना में मिली हार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि कभी कभी ऐसे मौके आते हैं जब आपकी कड़ी मेहनत पर जाति और धर्म का कार्ड भारी पड़ जाता है। लेकिन जेडीयू के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने कहा कि हार के पीछ कहीं न कहीं तेल की बढ़ती कीमतों के साथ मोदी सरकार की नीतियां भी जिम्मेदार हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज के नतीजे दिखाते हैं की देश भर में मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में बहुत ज्यादा गुस्सा है। अभी तक लोग पूछते थे विकल्प क्या है? अब लोग कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं, पहले इन्हें हटाओ।

इसके साथ ही बिहार में जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद आरजेडी के हौसले बुलंद हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि ये अवसरवाद पर लालूवाद की विजय है। लालू यादव के विचार और ज्ञान को समझने के लिए नीतीश कुमार को कई जन्म लेने होंगे।