2019 लोकसभा चुनाव : अरविंद केजरीवाल की दिल्ली वासियों से अपील - कांग्रेस को वोट न दें, AAP को चुनें

रविवार को ककरोला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से अपील की है कि वो आने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस को वोट न दें। यह अपील ऐसे समय में की गई जब मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस संपर्क में हैं।

माना जा रहा है कि ये बयान देकर केजरीवाल ने गठबंधन की तमाम अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की। बीते दिनों पहले अजय माकन ने अरविंद केजरवील के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ किसी तरह के गठबंधन की खबरों को खारिज किया था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नगेंद्र शर्मा ने कहा था कि राजनीति में नकार दिए जाने के बाद माकन चुनाव विश्लेषण में हाथ आजमाने का प्रयास कर रहे हैं। शर्मा ने ट्वीट किया था, "दिल्ली की 70 में से 63 विधानसभाओं में जमानत जब्त कराने के बाद वह अब पैमाइश कर रहे हैं। हिम्मत दिखाइए और सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कीजिए।"

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कैराना उपचुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि गैर भाजपा दलों को कांग्रेस के साथ की जरूरत नहीं है। शर्मा ने कहा था, "यह पुरानी पार्टी भाजपा के साथ मेलजोल और अन्य दलों के साथ तिरस्कार की भावना रखती है। दिल्ली की इसकी इकाई भाजपा का वास्तविक मोर्चा है।"

रविवार को मटियाला विधानसभा की कच्ची कॉलोनियों में सीवर लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए बीजेपी के सभी सात सांसदों ने कुछ नहीं किया। केजरीवाल ने कहा, ‘कांग्रेस के लिए बिल्कुल भी वोट नहीं करें, क्योंकि अगर आप कांग्रेस को वोट करेंगे, तो यह नरेंद्र मोदी को ही मजबूत करेगी। आप अपने वोट बंटने न दें। सभी सात सांसद AAP के ही चुनें।' माना जा रहा था कि दिल्ली में आप और कांग्रेस का वोट बैंक लगभग एक ही है। ऐसे में दोनों पार्ट‍ियों के साथ नहीं आने पर दोनों को ही नुकसान की आशंका जताई जा रही थी और बीजेपी को इसका सीधा फायदा मिलना तय था।