IPL 2021 : जडेजा के आगे पस्त हुई कोहली ब्रिगेड, थमा विराट सेना का विजय रथ

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन का आखिरी मैच खेला गया जो कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुआ था। इस मैच में चेन्नई ने जीतकर विराट सेना का विजय रथ रोका हैं। जडेजा ने इस मैच को चेन्नई की झोली में ला खड़ा किया। रविंद्र जडेजा ने पहले हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में रिकार्ड 37 रन बटोरे और फिर गेंदबाजी में कमाल दिखाकर 3 विकेट लिए। बेंगलुरु के लिए हर्षल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा युजवेंद्र चहल को 1 विकेट मिला।

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ (33) और फाफ डुप्लेसी (50) की पारियों के दम पर तेज शुरुआत की। वहीं सुरेश रैना ने भी 18 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया लेकिन रविंद्र जडेजा ने आखिरी ओवर में 37 रन समेत 62 रनों की नाबाद पारी के दम पर टीम के स्कोर को 191 तक पहुँचाया। उन्होंने 25 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। जडेजा की यह लीग में दूसरी फिफ्टी रही।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत तेज हुई लेकिन उसके 54 रन पर ही दोनों सलामी बल्लेबाजी आउट ही गए। इसके बाद आरसीबी की टीम संभल नहीं पाई और रविंद्र जडेजा की फिरकी में फंसकर चारों खाने चित हो गई। जडेजा ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसमें मैक्सवेल और डीविलियर्स का विकेट भी शामिल था। जडेजा ने इसके अलावा एक रनआउट भी किया। वहीं इमरान ताहिर ने भी दो विकेट चटकाए। आरसीबी 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना पाई।