DC vs RCB : अंकतालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी आज जीतने वाली टीम, दोनों की स्थिति बेहद मजबूत

आज IPL 2021 सीजन के 22वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना हैं। दोनों टीम मजबूत स्थिति में हैं जहां दोनों ने सीजन में 5 में से 4 मैच जीते हैं। आज के मैच में जो भी टीम जीतेगी वह अंकतालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त करेगी। रिकॉर्ड की बात की जाए, तो बेंगलुरु टीम ऑन-पेपर दिल्ली से मजबूत दिख रही है। दोनों के बीच अब तक कुल 26 मैच हुए हैं। इसमें से RCB ने 15 और DC ने 11 मैच जीते हैं। हालांकि, पिछले 5 मैच की बात की जाए, तो दिल्ली ने बेंगलुरु को लगातार 4 मैच में हराया है। विराट की टीम पिछली बार 2018 में दिल्ली के खिलाफ जीत पाई थी। दोनों टीमें इस सीजन में अहमदाबाद में अपना पहला मैच खेलेंगी।

कोरोना की वजह से दोनों टीम के कुछ खिलाड़ी घर लौटे

भारत में कोरोना के फैले जाल का असर इन दोनों टीमों पर भी पड़ा है। दोनों टीम के कुछ अहम खिलाड़ी बायो-बबल छोड़कर अपने-अपने घर वापस लौट चुके हैं। इसमें RCB के एडम जम्पा और केन रिचर्ड्सन और दिल्ली के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। दोनों टीमों का मेन स्ट्रेंथ उनकी ओपनिंग जोड़ी है। दिल्ली के लिए शिखर धवन और शॉ, जबकि बेंगलुरु के लिए विराट और देवदत्त पडिक्कल टॉप फॉर्म में हैं।

हर्षल को देना होगा सपॉर्ट

आरसीबी को चेन्नई के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की धुनाई को भी भूलना होगा। रविंद्र जाडेजा ने उनके आखिरी ओवर में 37 रन बनाकर मैच का नक्शा बदल दिया जबकि हर्षल इससे पहले आरसीबी के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं। टीम मैनेजमेंट उनके साथ रहेगी तो हर्षल जोरदार वापसी कर सकते हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और काइल जेमीसन को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल और सुंदर से किफायती गेंदबाजी की उम्मीद होगी।

दिल्ली का मजबूत बैटिंग लाइनअप

दिल्ली के लिए ओपनर और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके शिखर धवन (259 रन) अपनी शानदार लय बरकरार रखना चाहेंगे। साथी ओपनर पृथ्वी साव (166 रन) की कोशिश भी बड़ी पारी खेलने की होगी। दिल्ली के पास मजबूत मिडल ऑर्डर है जिसमें कप्तान ऋषभ पंत (125), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमायर हैं जो अपना दिन होने पर मैच विनर साबित हो सकते हैं। पंत और स्मिथ पर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी।

CSK के खिलाफ पिछले मैच में हारी RCB टीम

बेंगलुरु टीम की बात करें, तो पहले 4 मैच में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और एकतरफा अंदाज में मैच जीते। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में टीम हर डिपार्टमेंट में फेल रही। नतीजा यह हुआ कि RCB को 69 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टीम इस मैच को भुलाकर दिल्ली के खिलाफ फिर से जीत के लय में लौटना चाहेगी।

पूरे रंग में आरसीबी

ऑस्ट्रेलिया के महंगे खिलाड़ी मैक्सवेल ने अपनी कीमत को सही साबित करते हुए कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। आरसीबी को चेन्नई के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की धुनाई को भी भूलना होगा। रविंद्र जडेजा ने उनके आखिरी ओवर में 37 रन बनाकर मैच का नक्शा बदल दिया जबकि हर्षल इससे पहले आरसीबी के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और काइल जैमीसन को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल और सुंदर से किफायती गेंदबाजी की उम्मीद होगी। आरसीबी नवदीप सैनी या डैन क्रिस्टियन की जगह बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को उतार सकती है।

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम बैटिंग फ्रैंडली रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए 5 टी-20 की 10 में से 8 पारियों में 150+ का स्कोर बना। इससे कम के स्कोर को डिफेंड करना यहां पर मुश्किल हो सकता है। इस सीरीज में टॉप-4 हाईएस्ट विकेट टेकर तेज गेंदबाज थे। पंजाब और कोलकाता के बीच हुए पिछले मैच में भी दोनों पारी में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली। टॉस जीतने वाली टीम बाद में बैटिंग करना चाहेगी। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 38 डिग्री सेल्सियन के आसपास रहेगा।