IPL 2020 : विराट सेना को हराने में चमके दिल्ली के ये पांच सितारे, टॉप-2 में बनाई जगह

बीते दिन आईपीएल के 13वें सीजन का 55वां मुकाबला अबुधाबी में खेला गया। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से हराकर अपने नाम किया। दोनों टीम के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण था जिसमें दोनों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया हैं। बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए जिसके बाद दिल्ली ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। दिल्ली अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। विराट सेना को हराने में दिल्ली के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद उच्च रहा हैं।

एनरिच नोर्त्जे

टीम के तेज गेंदबाज नोर्त्जे ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर बैंगलोर के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उन्होंने पडीक्कल, मोरिस और उडाना का विकेट अपने नाम किया।

अजिंक्य रहाणे

टीम ने इस मैच में अजिंक्य रहाणे पर भरोसा जताया और वे उसपर खरे उतरे। रहाणे ने मौके को भुनाते हुए सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 46 गेंदों में 60 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए धवन के साथ मिलकर 88 रन की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई।

शिखर धवन

पिछले कुछ मैचों से फेल हो रहे धवन इस अहम मुकाबले में फॉर्म में लौटे और अर्धशतकीय पारी खेली। धवन ने 41 गेंदों में 54 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने छह चौके लगाए।

कागिसो रबाडा

टीम के सबसे सफल गेंदबाज रबाडा ने इस सीजन में पहली बार पॉवरले में विकेट अपने नाम किया। रबाडा ने फिर से टीम को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर जोश फिलिप और शिवम दुबे का विकेट चटकाया।

रविचंद्रन अश्विन

अनुभवी स्पिन गेंदबाज अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा। अश्विन ने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर विराट कोहली का बड़ा विकेट अपने नाम किया।