RR vs DC : रोमांचक रही राजस्थान की जीत, दिल्ली को मिली सीजन में पहली हार

बीते दिन आईपीएल के इस सीजन का सातवां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान की रोमांचक जीत रही और दिल्ली को सीजन में पहली हार मिली हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 150 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। विकेटकीपर कप्तान ऋषभ पंत ने क्रीज पर मौजूद क्रिस मॉरिस को जीवनदान दे दिया। मॉरिस को जीवनदान देना ही राजस्थान की जीत का असली टर्निंग पॉइंट रहा। मॉरिस ने 18 बॉल पर नाबाद 36 रन बनाते हुए मैच RR के नाम कर दिया। दिल्ली की सीजन में यह पहली हार है। पहले मैच में उसने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर शिकस्त दी थी। वहीं, राजस्थान की सीजन में यह पहली जीत है। टीम को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ नजदीकी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी।

42 रनों पर राजस्थान की आधी टीम लौटी

इसके बाद शिवम दुबे (2) और रियान पराग (2) को क्रमश: 8वें और 10वें ओवर में आवेश खान ने चलता किया। इस तरह टीम का स्कोर 5 विकेट पर 42 रन हो गए। यहां डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने मोर्च संभाला और टीम का स्कोर 100 रनों के करीब ले गए। डेविड मिलर शुरुआत से आक्रामक बैटिंग कर रहे थे और टीम को जीत की ओर ले जाते दिख रहे थे, लेकिन दूसरे छोर पर एक बार फिर विकेट गिर गया। 90 के टीम स्कोर पर राहुल तेवतिया (19) को रबाडा ने ललित यादव के हाथों कैच आउट कराया।

राजस्थान की रोमांचक जीत

राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम ने नामुमकिन से दिख रहे लक्ष्य को क्रिस मोरिस की मैच जिताऊ पारी के दम पर हासिल किया। मैच की बात करें तो राजस्थान ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जवाब में दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने महज 37 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (51) और टीम के नीचले क्रम के बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के स्कोर को 147 रन तक पहुंचाया और राजस्थान को 148 रन का लक्ष्य दिया। राजस्थान की तरफ से जयदेव उनादकट ने सर्वाधिक तीन विकेट और मुस्तफिजुर ने दो विकेट चटकाए।

पंत की फिफ्टी, उनादकट ने 3 विकेट लिए

दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 32 बॉल पर सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली। टॉम करन ने 21 और डेब्यू मैच खेल रहे ललित यादव ने 20 रन बनाए। बड़ी बात यह है कि पारी में एक भी छक्का नहीं लगा। रॉयल्स टीम के लिए उनादकट ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए।

पंत और ललित यादव ने संभाली पारी

पंत और पदार्पण कर रहे ललित यादव ने इसके बाद पारी को संभाला। यादव ने आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस पर दो चौकों के साथ खाता खोला। पंत ने राहुल तेवतिया का स्वागत चार चौकों के साथ किया। इस ओवर में 20 रन बने। पंत ने मुस्तफिजुर पर चौके के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि पराग के अगले ओवर में तेज रन चुराने की कोशिश में गेंदबाज से सटीक थ्रो पर रन आउट हुए। उन्होंने 32 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे।