दिल्ली vs पंजाब : नॉर्खिया की वापसी मजबूत करेगी टीम की गेंदबाजी, दोनों टीम हारी हैं अपना पीछला मैच

रविवार को पहले डबल हेडर का दूसरा मुकाबला ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लोकेश राहुल की पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाना हैं। दोनों टीमों का बैटिंग लाइन अप बेहद मजबूत है। दिल्ली टीम में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की वापसी हो सकती हैं जिससे दिल्ली की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। दोनों टीमें अपना पिछला मैच गंवाने के बाद इस मैच में उतरेंगी और जीत दर्ज करना चाहेगी। दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स, जबकि पंजाब किंग्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था। DC और पंजाब के बीच IPL में अब तक कुल 26 मुकाबले हुए हैं। इसमें से पंजाब ने 15 और DC ने 11 मैच में जीत हासिल की।

दिल्ली के दोनों ओपनर्स धवन और पृथ्वी शानदार फॉर्म में

दिल्ली के पास शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के रूप में दो बेहतरीन ओपनर्स हैं। हालांकि, RR के खिलाफ यह दोनों कुछ खास नहीं कर सके थे। पर अब तक धवन ने 2 मैच में 94 रन और पृथ्वी ने इतने ही मैच में 74 रन बनाए हैं। इसके अलावा दिल्ली टीम में अजिंक्य रहाणे के रूप में अनुभवी बल्लेबाज भी है। पंत फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। वे RR के खिलाफ फिफ्टी लगाने वाले दिल्ली के इकलौते बल्लेबाज थे। दिल्ली टीम मार्कस स्टोइनिस की जगह स्टीव स्मिथ को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है।

नॉर्खिया और रबाडा ने पिछले सीजन में कहर बरपाया था

लोअर ऑर्डर में डेब्यूटांट ललित यादव और क्रिस वोक्स भी अच्छी बैटिंग कर सकते हैं। दिल्ली की टीम ने इसी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 188 रन का टारगेट आसानी से चेज किया था। वहीं, नॉर्खिया के आने से दिल्ली की गेंदबाजी को और मजबूती मिली है। नॉर्खिया ने पिछले सीजन में रबाडा का बखूबी साथ निभाया था। उन्होंने 16 मैच में 22 विकेट लिए थे। जबकि, रबाडा ने 17 मैच में 30 विकेट लिए थे और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

अर्शदीप अपना सकते हैं उनादकट वाली स्ट्रैटजी

मुंबई की वानखेड़े पिच पर अब तक हुए मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिली है। ऐसे में लोकेश राहुल vs क्रिस वोक्स, क्रिस गेल vs रबाडा, पृथ्वी vs मोहम्मद शमी और धवन vs अर्शदीप सिंह की टक्कर देखने को मिल सकती है। RR के जयदेव उनादकट ने दिल्ली के टॉप ऑर्डर को तहस नहस करके रख दिया था। ऐसे में अर्शदीप सिंह धवन और पृथ्वी के खिलाफ वही स्ट्रैटजी अपना सकते हैं।

पूरन की जगह मोइसेस हेनरिक्स को मिल सकती है जगह

पंजाब के लिए ओपनर मयंक अग्रवाल ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन भी आउट ऑफ फॉर्म हैं। ऐसे में पूरन की ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स को मौका मिल सकता है। हेनरिक्स बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी रोल अदा कर सकते हैं।

एम अश्विन की जगह बिश्नोई को मिल सकती है स्पिन की कमान

CSK के खिलाफ पंजाब के गेंदबाज शमी, जे रिचर्ड्सन और राइली मेरिडिथ ने कसी हुई गेंदबाजी की थी। 107 रन के आसान टारगेट को भी CSK ने 4 विकेट गंवाकर हासिल किया था। पंजाब की टीम मुरुगन अश्विन की जगह रवि बिश्नोई को टीम में शामिल कर सकती है।

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े में 2019 में यहां 7 मैच खेले गए थे। इनमें से 6 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 160 रन से ऊपर का स्कोर बनाया था। 3 बार तो 185 से ऊपर का स्कोर बना। दिल्ली कैपिटल्स टीम अधिक आक्रामक अंदाज में खेलती है और यहां की पिच उसके खिलाड़ियों के बैटिंग स्टाइल के अधिक अनुकूल हो सकती है। टीमों का भरोसा तेज गेंदबाजों पर ही हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला कर सकती है।