IPL 2020 : पंजाब से हार के बाद बोले श्रेयस अय्यर, सीख मिली और हम अच्छी वापसी करेंगे

बीते मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से 5 विकेट की हार मिली. हांलाकि टीम अभी भी अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई हैं. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का टारगेट दिया था। ओपनर शिखर धवन ने एक छोर संभाले रखा और 61 बॉल पर सबसे ज्यादा 106 रन की नाबाद पारी खेली। वे लगातार 2 शतक लगाने वाले लीग के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 167 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। इस हार के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी बात रखी।

अय्यर बोले, 10 रन कम पड़ गए

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम को दस रन कम पड़ गए लेकिन फिर भी इस मैच में उन्हें कुछ अच्छी सीख मिली। अय्यर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने 10 रन कम बनाए। फिर भी इस मैच से हमने अच्छी सीख ली। शिखर ने बेहतरीन बल्लेबाज की और यह हमारे लिए सकारात्मक पहलू रहा। तुषार (देशपांडे – दो ओवर में 41 रन) ने काफी रन लुटाए लेकिन हम यह सबके लिए अच्छा है। इससे हमें काफी सीख मिलेगी।’

धवन की तारीफ

उन्होंने कहा, ‘शिखर ने परिस्थितियों से अच्छी तरह से तालमेल बिठाया। उनका नए बल्लेबाज के लिए यही संदेश होता था कि गेंद रुककर बल्ले पर आ रही है। इस हार के बावजूद अच्छी बात यह है कि खिलाड़ियों का आत्मविश्वास नहीं डगमगाया है। हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा लेकिन हमें इससे सीख मिली और हम अच्छी वापसी करेंगे।’

शिखर ने कहा, जिम्मेदारी संभालकर अच्छा लगा

मैन ऑफ द मैच धवन ने कहा, ‘टीम अच्छा खेल रही है। आज मैंने जिम्मेदारी संभाली। मैंने आज वास्तव में अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाया। यह अच्छा है कि मैं लगातार रन बना रहा हूं। जहां तक टीम का सवाल है तो हमें इस विचार करना होगा कि हम कहां सुधार कर सकते है। हम इस हार से निराश नहीं है। इससे हमें सीख मिली है। हम दमदार वापसी करेंगे।’