केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हॉस्पिटलों पर लिए गए दिल्ली सरकार के फैसले पर आदेश कुमार गुप्ता दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार कोरोना महामारी से निपटने में विफल रही है। इसी को लेकर बीजेपी के नेता राजघाट में विरोध प्रदर्शन के लिए गए थे।

इससे पहले एक जून को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व दिल्ली अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी राजघाट पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने तिवारी और दूसरे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। बता दें कि अनलॉक-1 के नए नियमों के अन्तर्गत देश में कहीं भी विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है।

बता दे, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejrwial) ने रविवार को ऐलान किया है कि अब दिल्ली में दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली के निवासियों का इलाज होगा। जबकि दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जून के अंत तक 15 हजार कोरोना के मरीजों के लिए बेड की जरूरत होगी। एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने ये फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस संबंध में लोगों की राय मांगी गई थी। इसमें दिल्ली के 90% लोगों ने कहा कि जब तक कोरोना है तब तक दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज हो। उन्होंने बताया कि 5 डॉक्टर की एक कमेटी बनाई थी। उसने अपनी रिपोर्ट दी है। डॉ महेश वर्मा इस कमेटी के अध्यक्ष थे। कमेटी ने कहा है कि जून अंत तक दिल्ली को 15,000 बेड की ज़रूरत होगी।