गैस चैंबर बनी दिल्ली, तमाम प्रयासों के बावजूद कोई सुधार नहीं, 18 नवम्बर तक स्कूल बंद

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा बेहद खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। तमाम इंतेजाम के बाद भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। वहीं गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता 450 के पार पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स आनंद विहार में 432, आरके पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444, और आईटीओ में 441 दर्ज किया गया है। प्रदूषण के प्रकोप से दिल्ली का कोई इलाका सांस लेने लायक नहीं बचा है। हवा की बिगड़ती गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बुधवार को सभी स्कूलों की दिसंबर की शीतकालीन छुट्टियों को रीशिड्यूल करते हुए 9 से 18 नवंबर तक कर दिया है।

गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। गौतम बौद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने बुधवार को उद्योगों और बिल्डरों से अपनी साइटों पर प्रदूषण-विरोधी उपायों को बढ़ाने के लिए कहा और सरकारी अधिकारियों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एनजीटी मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आधिकारिक बयान के अनुसार, सरकारी विभागों के साथ-साथ उद्योगों और बिल्डरों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के दौरान, वर्मा ने कहा कि अस्पतालों और जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को छोड़कर जिले में सभी निर्माण कार्यों पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया गया है। ग्रेटर नोएडा के कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सभी डिप्टी कलेक्टर, यातायात पुलिस, स्थानीय प्राधिकरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन विभाग के अधिकारी समेत अन्य लोग शामिल हुए।



ऐप-आधारित टैक्सियों पर लगेगा प्रतिबंध

दिल्ली में बेहद खतरनाक स्तर पर वायु गुणवत्ता को देखते हुए शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार को प्रस्ताव दिया है कि ऐप आधारित कैब्स को राष्ट्रीय राजधानी में कुछ दिनों के लिए बैन कर दिया जाए। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इस प्रस्ताव पर कहा कि इस इसे लागू करने के लिए विभाग को निर्देश दे दिया गया है।

इस दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

बता दें कि प्रदूषण के संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। सरकार ने दिल्ली में नर्सरी के बाद अब छठी से नौंवी व 11 कक्षा तक के सभी विद्यालयों को रविवार तक बंद करने का निर्देश दिया है। जबकि, बोर्ड परीक्षा को देखते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को ऑनलाइन चलाने का विकल्प दिया है।सीएम केजरीवाल की अगुवाई में सोमवार को प्रदूषण के हालात की समीक्षा के लिए बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय किए गए।

शुक्रवार को ऑड-ईवन प्रस्ताव पर सुनवाई

वहीं, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक के बाद बताया कि ऑड-ईवन के अंतर्गत ऑड यानी विषम तारीख वाले दिन सिर्फ 1, 3, 5, 7, 9 और ईवन यानी सम तारीख वाले दिन 0, 2, 4, 6, 8 आदि आखरी अंक की नंबर प्लेट वाले वाहन ही चलेंगे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर रोक लताते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी ऑड-ईवन लागू किया था, उसका क्या फायदा हुआ? अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होनी है, उसके बाद ही सरकार के इस नियम पर विचार करेगी।