हंगामे की भेंट चढ़ी दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही, आतिशी समेत AAP के 12 विधायक पूरे दिन के लिए सस्पेंड

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई। जैसे ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपना अभिभाषण शुरू किया, आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने को लेकर नाराजगी जताई। इस हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विपक्ष की नेता आतिशी समेत 12 आप विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से निष्कासित कर दिया।

निष्कासित विधायकों की सूची:

आतिशी
वीरेंद्र काद्यान
कुलदीप
गोपाल राय
जरनैल सिंह
संजीव झा
अनिल झा
विशेष रवि
सोमदत्त
वीर सिंह धींगन

सदन से बाहर किए जाने के बाद आप विधायकों ने विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी ने सीएम ऑफिस और कैबिनेट मंत्रियों के कार्यालयों में डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी है। क्या पीएम मोदी, डॉ. बी.आर. आंबेडकर से बड़े हैं? जब तक बाबा साहेब की तस्वीर दोबारा नहीं लगाई जाती, हमारा विरोध जारी रहेगा।

बीजेपी सरकार के 10 फोकस एरिया: एलजी ने गिनाईं प्राथमिकताएं

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने अपने अभिभाषण में कहा कि उनकी सरकार सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका सम्मान के मूलमंत्र पर काम करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार जनता की बढ़ती जरूरतों और अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने 10 प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की बात कही:

भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन
महिला सशक्तिकरण
गरीबों का कल्याण
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
अच्छी शिक्षा का मॉडल
विश्व स्तरीय सड़कें
स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली
स्वच्छ यमुना
स्वच्छ जल आपूर्ति
अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण

विकसित दिल्ली संकल्प पत्र को मिलेगी प्राथमिकता

एलजी ने कहा कि सरकार विकसित दिल्ली संकल्प पत्र को नीतिगत रूप से अपनाएगी और जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए कदम उठाएगी। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को 100 दिनों का एजेंडा सौंपा गया है, ताकि प्राथमिकताओं पर तेजी से काम किया जा सके।

आप सरकार पर निशाना


अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में लगातार टकराव, आरोप-प्रत्यारोप और प्रशासनिक गतिरोध के कारण दिल्ली को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार केंद्र और अन्य राज्यों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेगी, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।