दिल्ली में 5 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, 24 घंटे में 11486 केस

दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में भले ही कमी देखने को मिल रही है लेकिन मौत के आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं। आज दिल्ली में 45 मरीजों की मौत हुई हैं। बता दें कि 5 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। 5 जून को 48 मरीजों की मौत हुई थी। आज राजधानी में 11486 नए केस सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को 10,756 नए केस आए, जबकि 38 मरीजों की मौत हुई थी। फिलहाल राजधानी में संक्रमण दर 16.36% और एक्टिव केस 58593 हैं।

दिल्ली में नाइट और वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। डीडीएमए ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, 50% कर्मचारियों के साथ काम करने वाले निजी कार्यालयों के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों को खोलने के संबंध में सुझाव दिया गया है कि यथास्थिति बनाए रखी जाए। एक बार स्थिति में सुधार होने पर डीडीएमए समीक्षा करेगी।